बलरामपुर से जिला संवाददाता अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान। 24 वाहनों पर 61हजार जुर्माना नाबालिक को वाहन ना चलाने की दी चेतावनी
बलरामपुर में यातायात पुलिस ने वीर विनय चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिना हेलमेट वाहन चालान और नाबालिक को वाहन ना चलाने एवम दो पहिया वाहनों में लगे मोडीफाइड साइलेंसर और बड़े वाहनों पर प्रेशर हॉर्न उपयोगना करने और सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया अनिमियता मिलने पर 24 वाहनों पर शुल्क की कार्रवाई की गई जिसमें चौपाइयां दो पहिया और ई-रिक्शा शामिल है
यातायात नियम का पालन न करने वाले 24वाहन चालको से 61हजार रुपए समन शुल्क की करवाई की गई जिसमें ई रिक्शा मोटर बाइक चौपहिया वाहन शामिल है इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिया प्रेरित किया गया वही यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट बिना लाइसेंस और नाबालिक के द्वारा वाहन चलाने पर शुल्क की कार्रवाई की गई जिसमें मोटर बाइक ई रिक्शा चौपहिया वाहन शामिल है यातायात पुलिस द्वारा कुल 24 वाहनों पर 61हजार शुल्क की कार्रवाई की गई
सभी को प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करने की हिदायत
वही चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सभी को प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करने वा प्रेशर हॉर्न के उपयोग से ध्वनि प्रदूषण सड़क पर पैदल चलने वाले यात्री रिक्शा चालक स्कूटर मोटरसाइकिल चालको आदि को होने वाले असुविधा वा उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया
यातायात नियमों पर किया जागरूक
वही चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों के विषय में लोगों को जागरूक किया कहा गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को उपयोग ना करें तीन लोग बाइक पर बिल्कुल ना चले यदि चार पहिया वाहन चलते हैं तो सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें क्योंकि जीवन बहुत अनमोल है इस लापरवाही को लेकर हादसे का शिकार ना हो