उपखंड अधिकारी उच्चैन ने किया ग्राम पंचायत भैंसा का औचक निरीक्षण
ग्राम पंचायत भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र पर लटके मिले ताले व कार्मिक मिले नदारद
संबंधित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
भरतपुर. नदबई विधानसभा के उच्चैन एसडीएम विष्णु बंसल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत भैंसा का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक मौके से मिले नदारद।साथ ही ग्राम पंचायत भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र पर लटके मिले ताले। पाई गई अनियमितताओं पर नाराजगी प्रकट करते हुए उपखंड अधिकारी द्वारा विकास अधिकारी सहित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को संबंधित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मौके से ही निर्देशित किया गया।साथ ही ग्राम पंचायत ई मित्र कियोस्क को निलंबन के ब्लॉक प्रोग्रामर को दिए गए निर्देश।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे