भरतपुर 17 जुलाई
हथियारों का भय दिखाकर अज्ञात बदमाशों ने फूफा भतीजे से हजारों की नगदी सहित लूटीं सोंने की अंगूठी पर्स व मोबाइल
भरतपुर। जिले के नदबई थाना क्षेत्र में चोरी व लूटपाट की घटनाओं में लगातार रूप से इजाफा जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा फूफा भतीजा के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पीड़ित भतीजे ने नदबई थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार गांव कटारा थाना नदबई निवासी सुरजीत पुत्र समयसिंह जाट ने मामला दर्ज कराया है कि मंगलवार सुबह करीब 3 बजे पीड़ित सुरजीत सिंह और उसके फूफा रामेश्वर बाइक पर गांव ऐंचेरा से शादी समारोह के प्रोग्राम से गांव नगला वक्ता अपने मित्र के यहां जा रहा थे, जैसे ही वह नदबई बाइपास पर आया तो 6-7 अज्ञात बदमाशों ने अवैध कट्टे का भय दिखाकर बाइक रूकवा ली और पीड़ित सुरजीत और फूफा रामेश्वर के साथ बेरहमी तरीके से मारपीट की। पीड़ित सुरजीत और फूफा रामेश्वर से बदमाशों ने पर्स, मोबाइल फोन और पीड़ित सुरजीत से 2 सोने की अंगुठी, 1 चांदी की अंगुठी को छीन लिए। सुरजीत ने बताया कि उसके पर्स में 5 हजार रुपए थे और फूफा के पर्स मे 7 हजार रुपए रखे थे।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे