सामुदायिक सहभागिता लेकर एबीवीपी ने किया एसएफडी के तहत वृक्षारोपण
पृथ्वी को हरा भरा एवं खुशहाल बनाना परम लक्ष्य-सत्यपाल चाहर
धौलपुर,17 जुलाई। वृक्षारोपण वर्तमान समय की न केवल मांग है बल्कि नितांत आवश्यकता है। पर्यावरण को खुशहाल बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर ने सर्वजन के सहयोग से एसएफडी के तहत पुराना डाकखाना चौराहे स्थित फब्बारा चौक में वृक्षारोपण किया जिसके अंतर्गत अलग अलग प्रकार के 8 छायादार पेड़ लगाए। सर्वप्रथम गड्ढे खोदकर उनमें पौधों को लगाया गया उसके बाद उसमें मिट्टी एवं खाद डालकर व जल डालकर पौधों का रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए चारों तरफ लोहे का जाल लगाया गया जिससे वृक्षों की सुरक्षा में कोई समस्या नहीं हो। फुब्बारा चौराहा स्थित मोची ने वृक्ष लगाते हुए इस बात की शपथ ली कि वह प्रतिदिन सभी पेड़ों में पानी देकर उन्हें बड़ा होने तक अपने पुत्र की भांति सुरक्षित रखेगा। समाजसेवी सत्यपाल चाहर ने कहा पेड़ जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करते हैं मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और हवा को शुद्ध करते हैं जिससे हमारा ग्रह रहने योग्य बनता है। जिला संयोजक विकास अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एसएफडी के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कर रही है हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए अत्यधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा उन वृक्षों की सुरक्षा करना अति आवश्यक है। नगर अध्यक्ष भगवान सिंह मीणा ने कहा पृथ्वी पर जीवन के लिए पेड़ अपरिहार्य हैं। वे ऑक्सीजन,फल और आश्रय प्रदान करते हैं, जो पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। नगर मंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने एक वृक्ष एक मित्र अभियान के तहत यह वृक्षारोपण किया है आप सभी से आग्रह है कि आप ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें जिससे पर्यावरण को शुद्ध बनाए जा सके। समाजसेवी मुकेश सक्सेना ने बताया पेड़ ग्लोबल वार्मिंग से लड़ते हैं। वे वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को हटाते हैं, जो ग्लोबल वार्मिंग के खतरे में सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। कार्यकर्ता अरुण गोले ने बताया कि पत्तेदार वृक्ष छाया और नमी के साथ हवा, जमीन और पानी को ठंडा करते हैं। हमारे घरों के पास और हमारे समुदाय में लगाए गए पेड़ तापमान को नियंत्रित करते हैं और जीवाश्म ईंधन को जलाने से उत्पन्न एयर-कंडीशनिंग और हीटिंग को कम करते हैं, जो अतिरिक्त वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड का एक प्रमुख स्रोत है। इस मौके पर एबीवीपी से जयपुर प्रांत एसएमएस प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, समाजसेवी मुकेश सक्सैना,अध्यापक सत्यपाल चाहर, बृजमोहन शर्मा, विवेक शर्मा, हितेश एक्सजैन, राजेश शर्मा ,संजय जैन,अरुण गोले,राजा बघेल, प्रमोद राठौर,अंकित सिसौदिया, रोहित कुमार ,चुन्ना भाई पानवाले,जैन मेडिकल स्टोर आदि लोग मौजूद रहे है।
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो धौलपुर