भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।

बजट में प्रदेश और चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र को दी गई सौगातों के लिए धन्यवाद देकर जताया आभार।

चित्तौडगढ़ के भाजपा जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की मांग के आधार पर मुख्यमंत्री ने दी यह सौगात – सीपी जोशी

जयपुर, 17 जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और बजट में प्रदेश और चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र को दी गई सौगातों के लिए आभार जताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ता और स्थानीय जनता की मांग के आधार पर मुख्यमंत्री ने यह सौगात दी है।

चित्तौडगढ़ के परिवर्तित बजट में राजस्थान सरकार द्वारा भदेसर व चित्तौड़गढ़ बाईपास निर्माण के लिए 88 करोड़ 50 लाख रुपये, नारेला से भोपालसागर वाया भीमगढ़-राशमी -हरनाथपुरा सड़क के शेष कार्य भीमगढ़ बाईपास व हरनाथपुरा बाईपास (कपासन) -चित्तौड़गढ़ के लिए 22 करोड़ 40 लाख रुपये, कपासन से दरिबा माईन्स वाया मालीखेड़ा- कानाखेड़ा -उसरोल-लुणेरा-कोटड़ी सड़क (30 किमी.) -चित्तौड़गढ़ के लिए 50 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-113 मुख्य सड़क से गांव महुड़िया-बागदरी तक सड़क निर्माण (5.20 किमी.) (निम्बाहेड़ा)-चित्तौड़गढ़ के लिए 5 करोड़ रुपये, निम्बाहेड़ा से मंगलवाड फोर लेन सड़क निर्माण कार्य (41किमी.) (निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़) के लिए 325 करोड़ रुपये, अमरपुरा चौराहे से बांसी होते हुए जिला सीमा तक (12 किमी.) -चित्तौड़गढ़ के लिए 10 करोड़ रुपये, 132 केवी जीएसएस- भादसोडा (कपासन)-चित्तौड़गढ, ब्राह्मणी नदी (बेगूं)-चित्तौड़गढ़ के रिवर फ्रन्ट एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, नवीन महाविद्यालय-भदेसर-चित्तौड़गढ, कपासन-चित्तौड़गढ़ में इंडौर स्टेडियम निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- छोटी सादड़ी-प्रतापगढ,़ उप स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन-भीमगढ़ (राशमी), आक्या-चित्तौड़गढ़, नकोंर (धमोतर)-प्रतापगढ़, ट्रोमा सेंटर-फतहनगर व मावली- चित्तौड़गढ़ के मध्य, बागोलिया बांध फीडर निर्माण कार्य (मावली)-चित्तौड़गढ़ 190 करोड़ रुपये, निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ में निम्बोदा लघु सिंचाई परियोजना का कार्य 20 करोड़ रुपये, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों का बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- बड़ी सादड़ी-चित्तौड़गढ़, पशु चिकित्सालयों का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- चिकारडा (बड़ी सादड़ी)- चित्तौड़गढ़ एवं अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय-छोटी सादड़ी-प्रतापगढ सहित अनेक कार्य स्वीकृत हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!