राजाखेड़ा में मोहर्रम मातमी धुनों के साथ निकले ताजिए,युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में आज बुधवार को मोहर्रम माह की दसवीं तारीख को ताजिए निकाले गए जो कस्बे के विभिन्न गली-मार्गों से होते हुए मुख्य बाजार में निकल कर महतेकी स्थित कर्बला में जाकर सुपुर्द-ए-खाक हुए। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं माकूल दिखाई दीं।
दोपहर की नमाज के बाद मातमी धुनों के साथ निकले ताजिए-:
मोहर्रम को लेकर राजाखेड़ा निवासी आमिर पठान और इस्ताक ने बताया कि मोहर्रम माह की दसवीं तारीख को मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए ताजिए निकाले जाते हैं। दसवीं की तारीख से पहले 9 तारीख की शाम ताजियों को कस्बे की विभिन्न चौकियों पर मुकाम दिया गया और मुस्लिम समुदाय द्वारा कत्ल की रात मनाई गई जिसके बाद दसवीं की तारीख बुधवार दोपहर की नमाज के बाद सभी ताजियों को मातमी धुनों के साथ जुलूस के रूप में कस्बे के विभिन्न गली मौहल्लों के साथ मुख्य बाजार से होते हुए महतेकी स्थित कर्बला ले जाया गया जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
युवाओ ने हैरतअंगेज करतब दिखा लोगों को किया हैरान-:
ताजियों के जुलूस के दौरान ढोल ताशों के आगे चल रही युवाओं की टोलियों द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गांधी चबूतरा, रामखिलाड़ी चौराहा आदि जगहों पर अखाड़ों का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज कारनामे दिखाए गए और लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा