भरतपुर 20 जुलाई
बयाना विधायक रितु बनावत ने चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने और नवीन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की सदन में रखी माँग
भरतपुर। बयाना रूपवास विधायक ऋतु बनावत ने राज्य बजट के कटौती प्रस्ताव पर शुक्रवार को विधानसभा में सदन के समक्ष जिला मुख्यालय भरतपुर और विधानसभा क्षेत्र बयाना रूपवास में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने और नवीन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की माँग रखी। विधायक ने सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ़ के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति दिये जाने की माँग की। इसके साथ ही बनावत द्वारा रूदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल सीएचसी बनाने, बंध बारेठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किए जाने की माँग की गई। विधायक ने बजट के कटौती प्रस्ताव पर बोलते हुए बयाना रूपवास विधानसभा क्षेत्र में राजकीय डी फ़ार्मा कॉलेज व जीएनएम एएनएम प्रशिक्षण कॉलेज खोले जाने की माँग भी की।।
भरतपुर से हेमंत दुबे