20 जुलाई धौलपुर
अवैध सट्टा चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस थाना सरमथुरा की बड़ी कार्यवाही
सरेआम सट्टे की कार्यवाही करते हुए सटोरिया तारीख खां को किया जाकर मुलजिम से 18540 सट्टा राशि व सट्टा उपकरण किया जप्त
पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित कुमार मेहराडा आईपीएस के निर्देशन मैं दिनांक 20.7.2024 को मन थाना अधिकारी गौरव कुमार थाना सरमथुरा ने दौराने गस्त मुखबिर की सूचना पर सट्टा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए महाकालेश्वर मंदिर के पास मुलजिम तारीफ पुत्र फकरू जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सती का चौक सरमथुरा कस्बा सरमथुरा थाना सरमथुरा को किया गिरफ्तार जिस पर मुकदमा नंबर 192/2024 धारा 13 आरपीजीओ थाना सरमथुरा में प्रकरण दर्ज अनुसंधान जारी
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर