जल वायु को बचाने के लिए एगारह साल की बची ने 1000 पौधा बितरण किये

R9 भारत से सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट छतरपुर पलामू

जल वायु को बचाने के लिए एगारह साल की बची ने 1000 पौधा बितरण किये

 

बढ़ती गर्मी,बढती प्रदुषण, घटती वर्षा को देखते हुए आज रामगढ़ छत्तरपुर मे उदय प्रताप सिंह की होनहार पुत्री शशि बाला कुमारी ने अपना जन्म दिन हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी फलदार वृक्ष किमती लकडी़ वाले दर्जनो वृक्ष लगा कर तथा सैकड़ो वृक्ष लोगो के बिच वितरण कर अपना जन्म दिन मनाया । बताते चले अभी अपने ग्यारह वर्ष की उम्र तक मे एक हजार वृक्ष लगा चुकी है। जो एक मिशाल एवं प्रेरणा श्रोत है। आप सब से भी विनती है अपने एवं अपने बच्चे के जन्म दिन पर सैकडो नही तो कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाये ताकि बढ़ती भिषण गर्मी ,घटती वर्षा और बढ़ती प्रदुषण पर काबू किया जा सके ।जैसे की आप सबो को पता होगा हमारे जीवन में पेड़ का कितना जरूरी है दिन पर दिन पानी का स्रोत निचे जा रहा है हरेक इंसान के जीवन खाने का जितना जरूरी है उतनाही पानी का जरूरी है प्रकिरती को बचाने के लिए हमे मिलकर कुछ करना होगा
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!