सहायक पुलिस कर्मियों को न्याय देना होगा l
कृष्ण यादव
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा :- बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड के चतरा मोड में Jbkss के द्वारा सहायक पुलिस कर्मियों के साथ एवं छात्र नेता देवेंद्र महतो के साथ मारपीट एवं लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के खिलाफ पुतला दहन किया गया इस कार्यक्रम में Jbkss के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के नेता श्री कृष्णा यादव जी वरिष्ठ समाजसेवी श्री भुनेश्वर यादव जी संतोष राणा लालधारी साव श्याम दांगी मुकेश राणा उमेश राणा मंटू राणा अनिल दास कैलाश साव प्रदीप यादव टाएल राणा दीपक चंद्रवंशी विजय यादव ब्रह्मदेव चंद्रवंशी लखन चंद्रवंशी धनंजय सिंह मंगलम सिंह मनोज साव इंद्र साव इत्यादि उपस्थित थे।