बजट घोषणाओं में केकड़ी जिले को मिली सौगातों पर 22 जुलाई को आभार समारोह होगा आयोजित

बजट घोषणाओं में केकड़ी जिले को मिली सौगातों पर 22 जुलाई को आभार समारोह होगा आयोजित

विधायक गौतम के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर एवं आभार समारोह का होगा आयोजन

विधायक गौतम एवं जिला कलक्टर ने आभार समारोह में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारीयो का लिया जायजा

 

केकड़ी 21 जुलाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोमवार को केकड़ी आगमन प्रस्तावित है । वे यहां केकड़ी जिले को बजट घोषणाओं में मिली सौगातों पर आयोजित होने वाले आभार समारोह में भाग लेंगे। इसके लिए विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिवस सोमवार 22 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर एवं आभार समारोह का आयोजन किया जाएगा । साथ ही देवली नसीराबाद फोरलेन की घोषणा पर उनकी भीष्म प्रतिज्ञा पूर्ण होने पर महर्षि उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गौतम को पदवेश पहनाएंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट में केकड़ी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। इसके अंतर्गत 650 करोड रुपए की लागत से नसीराबाद सरवाड़ केकड़ी देवली सड़क को फोरलेन बनाया जाना, 24 करोड़ 81 लख रुपए की लागत से थड़ोली से केकड़ी के मध्य भाँसू गांव के समीप पेयजल पाइपलाइन का कार्य एवं 20 करोड रुपए की लागत से बिजयनगर बड़ली माता जी का खेड़ा व देवलियाकला सड़क केकड़ी का कार्य करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त केकड़ी में संचालित आयुर्वेद ,होम्योपैथिक एवं यूनानी औषधालय तथा चिकित्सालयो को चरणबद्ध रूप से जिला आयुष चिकित्सालयो में क्रमोन्नत करने सहित विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। इस पर केकड़ी निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार एवं सम्मान किया जाएगा ।
विधायक गौतम एवं जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने यात्रा को लेकर हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी का जायजा लिया। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ ज्ञान चंद जांगिड़ ब्यूरो चीफ केकड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!