धौलपुर
अवैध सट्टा चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस थाना सरमथुरा की बडी कार्यवाही
सरेआम सट्टे की खाई वाली करते हुए सटोरिया दीपक कुमार उर्फ दीपू को किया गिरफ्तार जाकर मुलजिम से 10050/सट्टा राशि व उपकरण किया जप्त
अवैध जुआ सट्टा खेलने वह चलने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान रहेगा जारी
पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित कुमार मेहराडा आईपीएस के निर्देशन में दिनांक 20/07 /2021 को मन थाना अधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में मैं जाप्ता गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सट्टा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जरी मोड सर मथुरा के पास से मुलजिम दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र भगवानदास जाती वैश्य उम्र 41 साल निवासी सरमथुरा कस्बा सरमथुरा थाना सरमथुरा को किया गिरफ्तार मुल्जिम से 10050रु सट्टा राशि वी सट्टा उपकरण किया जप्त जिस पर मुकदमा नंबर 193/2024 धारा 13 आरपीजीओ थाना सरमथुरा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी
भविष्य में भी अवैध जुआ सट्टा खेलने वाले अपराधियों व अवैध गतिविधियों में तीव्र अपराधियों की धरपकड़ का अभियान रहेगा जारी
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर