राजाखेड़ा,धौलपुर
केशवी फाउंडेशन ने शहरवासियों के साथ मिलकर किया पौधारोपण।
राजाखेड़ा कस्बे में मेरा पेड़ मेरी जिम्मेदारी को लेकर केशवी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा राजाखेड़ा में बिचौला रोड स्थित पार्क वाले मंदिर से पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने अलग अलग स्थान पर पौधारोपण कर आमजन को पौधे भेट कर प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ाने और स्वच्छ हवा,छाया, फल,फूल प्रदान करने वाले पेड़ों के रखरखाव के लिए प्रेरित किया।संस्था के सभी सदस्यों ने एकएक पेड़ लगाया और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली।
और सभी ने मिलकर संदेश दिया कि हमारा काम केवल पेड़ लगाने से पूरा नहीं होता,अगर हम पेड़ लगा रहे हैं तो उसके वयस्क होने तक उसका रखरखाव करें। सभी ने साथ मिलकर शपथ ली कि ” मेरा पेड़ मेरी जिम्मेदारी ”
इस कार्यक्रम के दौरान केशवी फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश पुजारी, कवि गिर्राज शर्मा,राजकुमार सोनी, जयराम जादौन,अमित शर्मा,सुनील सहित संस्था सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट।मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा।