जयपुर
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित @UNESCO की विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र के उद्घाटन के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत द्वारा अतुल्य भारत प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं।
इस दौरान केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी जी, भारत के राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि श्री विशाल वी. शर्मा जी, केंद्रीय पर्यटन सचिव वी. विद्यावती जी एवं राज. पर्यटन सचिव गायत्री राठौड़ जी मौजूद रहीं।
प्रदर्शनी में लगे राजस्थानी हस्तशिल्प स्टॉल का अवलोकन कर कलाकारों को उत्साहवर्धन किया।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान के छोटे किसानों और हस्तशिल्पियों को बाजार तक पहुंचने का नया माध्यम मिलने के साथ ही वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है।