- राजाखेड़ा के गांव देवदास के पुरा में जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, तीन महिलाओं समेत चार जने हुए घायल।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव देवदास का पुरा में जमीनी विवाद को लेकर रविवार दोपहर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया। जिसमें तीन महिलाओं सहित चार जने घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया घायलों के परिजन देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव देवदास का पुरा में ही हमारा एक खेत है जिस पर कई वर्षों से हमारा कब्जा चल रहा है वहीं गांव के ही कुछ लोग खेत पर जबरदस्ती कब्जा करने की नियत रख रहे थे। रविवार दोपहर गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग हमारे घर पर आए और लाठी-सरियों से हमारे परिवार के लोगों को घायल कर दिया। घायलों में दिवारी लाल पुत्र जसवंत सिंह, जावित्री पुत्री जसवंत, मिथिलेश पत्नी देवेन्द्र और वर्षा पुत्री जसवंत इस मारपीट में घायल हो हुए है जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा