मां खड्गधारिणी गरबा समिति धूमधाम से मनाएगा देवी अहिल्या बाई जी की 300 वीं जयंती

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

मां खड्गधारिणी गरबा समिति धूमधाम से मनाएगा देवी अहिल्या बाई जी की 300 वीं जयंती

इस अवसर दो दिवसीय महा मृत्युंजय का जाप और मंगलाचरण करेंगी महिलाए

रायगढ़ : शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक और धार्मिक महिला संस्थाओं में से एक मां खद्गधारिणी गरबा समिति ने होटल आशीर्वाद में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बताया कि समिति ने यह तय किया है कि वो आने वाले दिनों में देव अहिल्या बाई की 300 वीं जन्म जयंती समारोह मनाएगी।

समारोह में दो दिनों तक क्रमशः 9 अगस्त और 10 अगस्त को महामृत्युंजय का जाप किया जाएगा। जिसके लिए समिति ने 100रु.का पंजीयन शुल्क निर्धारित किया है।

समिति की पदाधिकारी श्रीमती अनुषा कातोरे ने बताया कि देवी अहिल्या की 300वीं जयंती को मानने के पीछे का उद्देश्य उनके आदर्शों को जन_जन तक पहुंचाना और अधिक से अधिक मृतिशक्तियों को अभियान से जोड़कर देश में सनातन परम्परा के संरक्षण का प्रयास किया जाएगा। चूंकि देवी अहिल्या बाई महान शिवभक्त नारी थी,आपने सनातन परम्परा के प्रचार प्रसार के साथ महिला सशक्तिकरण में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस हिसाब से देवी अहिल्या बाई एक आदर्श और सशक्त नारी थी। उनका अचार विचार अगर हम समाज की आम महिलाओं तक पहुंचा पाते है तो यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!