यातायात नियमों की पालना को लेकर ई रिक्शा यूनियन के साथ बैठक हुई आयोजित

भरतपुर 23 जुलाई

यातायात नियमों की पालना को लेकर ई रिक्शा यूनियन के साथ बैठक हुई आयोजित

भरतपुर.शहर के मुख्य बाजार में यातायात नियमों का उल्लंघन कर ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमानी तरीके से ई रिक्शा चलाए जाने के कारण जाम लग जाने से राहगीरों को आने वाली परेशानियों को देखते हुए मंगलवार को एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक यातायात नीतीराज ने ई-रिक्शा चालकों व ई-रिक्शा यूनियन के साथ यातायात नियमों की पालना को लेकर बैठक आयोजित की। शहर के एमएसजे कॉलेज में आयोजित बैठक में समझाइश की गई कि ई-रिक्शा चालक मुख्य बाजार में ई-रिक्शा को सही स्थान पर खड़ा करेगें व चिन्हित स्थान से ही सवारी लेंगे। सभी रिक्शा वालों को एक लोगो यूनियन द्वारा प्रत्येक रिक्शा को दिया जायेगा।व उस लोगो को ई रिक्शा पर लगाया जावेगा। रजिस्टर्डशुदा ई-रिक्शा ही रोड पर चलेगे। प्रत्येक स्थान पर जाने वाले रिक्शाओं की सूची यातायात कार्यालय को यूनियन द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी एव सभी रिक्शाओं को अलग-अलग रूट पर चलाने की यूनियन द्वारा रिक्शा चालकों को लिस्ट जारी कर दी जावेंगी। यूनियन द्वारा प्रत्येक जगह पर जाने के लिए निर्धारित रेट जारी की जायेगी। शहर के मुख्य बाजार में ई रिक्शा वन-वे ही रहेगा। बैठक में यातायात प्रभारी गंगासहाय पु०नि०, जयसिंह स०उ०नि०, सुरेन्द्रसिंह हैड कानि० , मनीराम कानि0 , युवराज सिंह कानि0 , एंव ईरिक्शा यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सहित ई-रिक्शा चालक शामिल रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!