मनिया थाना पुलिस द्वारा अवैध पशुओं की तस्करी करते हुए एक आईसर केंट्रा गाड़ी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया 51 पड़ा मुक्त कराए

धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट

मनिया थाना पुलिस द्वारा अवैध पशुओं की तस्करी करते हुए एक आईसर केंट्रा गाड़ी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया 51 पड़ा मुक्त कराए

 

पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित कुमार मेहराडा आईपीएस के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए दिनांक
22/ 07 /24 को थाना अधिकारी मनिया नरेशचंद्र शर्मा उनि0 के नेतृत्व में प्रद्युमन सिंह हेड कांस्टेबल 708
राकेश कुमार हेड कांस्टेबल 783
को सूचना प्राप्त हुई की एक आईसर पशुओं से भरी हुई तस्करी के लिए आगरा की तरफ जा रही है मय टीम द्वारा कार्रवाई करते एनएच44 से ट्रक नंबर आरजे 11GB 0074
को रुकवा कर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति सोनू खान पुत्र कल्लू खान जाति मुसलमान उमर 38 साल निवासी छोदा आवास कॉलोनी आरटीओ ऑफिस के सामने मुरैना थाना सिविल लाइन मुरैना बताया
गाड़ी को रुकवा कर चेक किया तो उसमें 51 भैंसों के पड़ा ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि उन्हें व्यापार के उद्देश्य से आगरा कट्टी में ले जाया जा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!