धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट
मनिया थाना पुलिस द्वारा अवैध चंबल रेता बजरी से भरे हुए ट्रक नंबर Rj 11-GA-7711 सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित कुमार मेहराडा आईपीएस के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए दिनांक
21/ 07 /24 को थाना अधिकारी मनिया नरेशचंद्र शर्मा उनि0 के नेतृत्व में प्रद्युमन सिंह हेड कांस्टेबल 708 मय टीम द्वारा अवैध चंबल रेता बजरी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर डडोली मोड एनएच44 से ट्रक नंबर आरजे 11ga 7711 के चालक मोनू सिंह पुत्र भोपाल सिंह जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी गम थाना कोतवाली जिला धौलपुर को किया गिरफ्तार