इमरजेंसी कंडीशन में एक आम इंसान भी बचा सकता हैं किसी की जान*

जयपुर
इमरजेंसी कंडीशन में एक आम इंसान भी बचा सकता हैं किसी की जान

कार्डियक अरेस्ट हार्ट अटैक हृदय गति रुकने पर सी.पी.आर कार्डियो पल्मोनरी रिसेसिटेशन हार्ट और लंग्स पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया सीख कर दिया जा सकता हैं किसी को जीवनदान
आज स्किल लेब ट्रॉमा सेंटर सवाइमान सिंह चिकित्सालय में सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ परवाहन एव सड़क सुरक्षा विभाग के सयुक्त तत्वाधान में सेंट एनसलम नॉर्थ सिटी स्कूल निवारू रोड के विद्यार्थियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट सीपीआर एव ऑर्गन डोनेशन अवार्नेस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नोडल ऑफिसर स्किल लेब एव ऑर्गन डोनेशन प्रोग्राम सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया की सभी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर का ज्ञान आवश्यक होना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की इमरजेंसी रोड ऐक्सिडेंट या कार्डियक अरेस्ट होने पर जान को बचाया जा सके साथ ही अंगदान एक महादान है ब्रेन डेड होने पर अंग दान कर हम 8 लोगो के परिवार में खुशियां दे सकते है साथ ही अंगदान के प्रति फैली भ्रांतियों को जनजागृक्त द्वारा दूर किया जा सकता है डॉ. गिरधर गोयल अतिरिक्त अधीक्षक ने बताया की परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा सवाइमान सिंह चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर में स्किल लेब बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिग सेंटर का निर्माण किया गया है जहा सवाईमांन सिंह चिकित्सालय और परिवहन विभाग के सयुक्त तत्वधान में निशुल्क बी एल एस सीपीआर का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाता है यह प्रशिक्षण कोई भी आम नागरिक स्कूल कॉलेज स्टूडेंट या गृहणी पूर्व रजिस्ट्रेशन कर प्राप्त कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!