धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट
पुलिस विभाग व वन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी के सिस्टोको को किया गया लास्ट
पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देशन में दिनांक 27/07/2024 को थाना अधिकारी घनश्याम सिंह मैं जाप्ता व वन विभाग धौलपुर की टीम में जेसीबी के बसई डांग के बिहार में पहुंचे जहां पर पुलिस विभाग तथा वन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 400 टन अवैध चंबल रहता बजरी की अलग-अलग स्थान से नष्ट किया गया गांव व आसपास के लोगों से रेत बजरी का स्टॉक करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी की तो किसी ने कोई जानकारी नहीं दी रेता बजरी के स्टॉक के बारे में सभी ने अनमिज्ञता जाहिर की थाना इलाके में रेत बजरी का स्टॉक भंडारण निग्रमन परिवहन करने वाले के खिलाफ लगातार कार्यवाही व निगरानी जारी है