24 जुलाई धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
कोतवाली पुलिस द्वारा घंटाघर रोड गुर्जर कॉलोनी से हुए चोरी सोने चांदी के जेवरातों को महज 48 घंटे के अंदर माल को बरामद मुल्जिमा को किया गिरफ्तार
महानिदेशक पुलिस भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश आईपीएस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा
आईपीएस वार्ता अधिकारी धौलपुर के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मन थाना कोतवाली परविंदर कुमार रावत के नेतृत्व में की कार्रवाई दिनांक
17/0 7/ 2024 को विशंभर सिंह पुत्र घमंडी सिंह के बगलघंटाघर रोड स्थित गुर्जर कॉलोनी मकान से एक महिला किराए पर रहने आई थी जो उसके घर से सोने चांदी के जेवरात गंभीर चोरी कर के ले गई जिस पर थाना हज पर मुकदमा नंबर 344/24 धारा 303 (2) बीएस में कायम कर मूल्यामा की गहनता से तलाश की गई दौरानी तलाश मुखबिर की सूचना पर उक्त मुलाजिम राजकुमारी पत्नी गब्बर सिंह निवासी नागपुर की साल थाना सदर धौलपुर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से चोरी गए सामान एक पेंडल में वाले मोती मैं बीच में लार सोने जैसी एक पेंडल सोने जैसा जिसमें काले मोती की माला 06 सोने जैसे लॉक दो नग झुमकी 03 लड़ी वाली सोने जैसी 02 नग कुंडल सोने जैसे 05 अंगूठी जननी सोने जैसी 01 अंगूठी मर्दानी सोने जैसी 01 नाक की नाथ कल 04 नाग नग की बाली 04 जोड़ी तोड़िया नई चांदी जैसी 01 नाक की बाली चांदी जैसी बरामद की गिरफ्तार किया गया जिसके बाद पूछता पेश न्यायालय पेश किया गया