बरसात के लिए ग्रामीणों ने किया हवन यज्ञ

भरतपुर 25 जुलाई

बरसात के लिए ग्रामीणों ने किया हवन यज्ञ

नदबई.उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित वीलेश्वर लक्ष्मी नारायण स्थान पर खरीब फसलों को बचाने एवं भूगर्भित जलस्तर बढाने के लिए गुरुवार को ग्रामीणों ने पंडित सतीस चंद आचार्य के सानिध्य मे हवन यज्ञ किया। तथा महिलाओं ने भगवान का अखंड भजन संकीर्तन कर बरसात के लिए दुआ की। इस अवसर पर समाज सेवी एडवोकेट महेश लखनपुर, लालसिंह, लक्ष्मण सिंह,लेखराज सोलंकी, हरेन्द्र, डिप्टी डिगबंर सिंह, बिष्णु बधेल, विनोद,राजकुमार, समंदर सिंह, इंदरसिंह, माधवसिंह, खूबीराम कटारा,प्रयांशु, नंदकिशोर कटारा आदि उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!