धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट
पुलिस थाना सदर धौलपुर की कार्यवाही
पुलिस थाना सदर धौलपुर एवं वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए भामरोली के जंगलों में अवैध चंबल देता बजरी के भंडारण करीब 150 ट्रॉली बजरी रेता को किया नष्ट बजरी माफिया में मची खलबली
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश आईपीएस द्वारा संपूर्ण रेंज में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहराडा आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध चंबल नेता बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी रामनरेश उ,नि, के नेतृत्व में थाना सदर पुलिस एवं वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम भमरोली के जंगलों से अवैध चंबल प्रतिबंधित रेता बजरी के भंडारण स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 150 ट्रॉली बजरी को नष्ट किया जिससे बजरी माफियाओं में अपरा तफरी मच गई