थाना दिवस के मौके पे पीड़ितो की सुनी गई फरियाद समस्त विभाग के आलाधिकारी रहे मौजूद
बलरामपुर जिले में उतरौला तहसील के थाना उतरौला मे थाना दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की तमाम समस्या का समाधान किया गया काई थाने की पुलिस अधिकारी और राजस्व विभाग टीम मौजूद रही मौके पे पीड़ितो के समस्या को तत्काल निस्तारण और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया लगातार शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से जनता के समस्या का समाधान किया जा रहा है इस मौके पे मौजूद एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार सीओ उतरौला थाना प्रभारी संजय दुबे उतरौला राजस्व लेखपाल कई चौकी के सबइंस्पेक्टर और क्षेत्र की जनता मौजूद रही समस्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इसी तरह जानता के हित मे समाधान दिवस का आयोजन होता रहेगा