जिला ब्यूरो महासमुन्द//
खगेश साहू
महासमुंद जिले के 7 थाना प्रभारी सहित 26 आरक्षक का तबादला फर्स्ट लिस्ट आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। जिले में प्रशासन कानुन व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए फेरबदल किए गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार शैलेंन्द्र नाग खल्लारी, नितेश ठाकुर कोतवाली महासमुंद के कोमाखान ,शशांक पुराणिक थाना प्रभारी बसना से पिथौरा शरद दुबे पटेवा से कोतवाली, प्रवीण चौहान, सरायपाली थाना प्रभारी, संजय सिन्हा बागबाहरा थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत बसना थाना प्रभारी राणा सिंह ठाकुर तेंदुकोना से सांकरा थाना प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।