मदद के बहाने युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटी बाइक
भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र में मदद के बहाने युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर बाइक लूट ले जाने का मामला सामने आया है। कासगंज रोड चन्दन धर्मशाला के पास गली नंबर 15 के रहने वाले राजवीरसिंह पुत्र मोहनसिंह जाट ने रिपोर्ट में बताया कि 25 जुलाई को अपने घर पर था। इस दौरान एक व्यक्ति आया और खुद को परिक्रमा करने वाला बताया। व्यक्ति को घर में बैठने की जगह दी। थोड़ी देर बाद उसने कहा कि बाइक से रोड तक छोड़ दें। इस पर झांसे में आकर बाइक से अज्ञात व्यक्ति को कुम्हेर रोड बाइपास टैगोर स्कूल वाला रोड के पास छोड़ने गया था। इस दौरान रास्ते में व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोश होने के बाद बदमाश बाइक को लेकर फरार हो गया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे