चंद्रेश भैया बने मुनि सरल सागर साथ में हुई वर्षायोग स्थापना।

चंद्रेश भैया बने मुनि सरल सागर साथ में हुई वर्षायोग स्थापना।

राजाखेड़ा

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर राजाखेड़ा में जैन मान्यता के अनुसार आचार्य श्री सुलभ सागर जी महाराज ने वर्षायोग स्थापना की एवं आचार्य श्री के द्वारा भव्य जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान की गई


सकल दिगंबर जैन समाज राजाखेड़ा के मंत्री राजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर राजाखेड़ा जैन धर्मशाला में बुंदेलखंड केसरी आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री सुलभ सागर जी महाराज ने वर्षायोग स्थापना की मुख्य कलश लेने का मंगल सौभाग्य श्री दिलीप कुमार श्रेयांश कुमार जैन धारापुर वालों को प्राप्त हुआ ।
साथ ही आचार्य श्री द्वारा संघस्थ बाल ब्रह्मचारी चंद्रेश भैया अशोकनगर वालों को भव्य जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान की एवं उनका मुनि सरल सागर नामकरण किया गया । इस कार्यक्रम के साक्षी हजारों लोग बने और इस दृश्य को देखकर सबकी आंखे झलकती हुई दिखाई दीं। दीक्षार्थी के माता पिता बनने का सौभाग्य श्री मक्खनलाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा जैन को प्राप्त हुआ ।
इस दौरान राजेंद्र जैन देवचंद जैन महेश जैन चौधरी झम्मनलाल जैन विजय जैन सचिन जैन ओमप्रकाश जैन विनोद जैन रामकुमार जैन ललित जैन सतेंद्र जैन मुकेश जैन रामू जैन अमित जैन सहित सम्पूर्ण समाज के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!