धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट
पुलिस थाना आंगई जिला धौलपुर द्वारा कार्रवाई करते हुए₹25000 के इनामी बदमाश रामसहाय गुर्जर पुत्र रघुनाथ को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरना आईपीएस के निर्देशानुसार राम अवतार मीणा उप निरीक्षक थाना अधिकारी आगई जिला धौलपुर द्वारा कार्रवाई करते हुए 26/07/2024 को रामसहाय पुत्र रघुनाथ उम्र 34 साल जाति गुर्जर निवासी कुदिन्ना थाना सोने का गुर्जा जिला धौलपुर को वारंट पर जिला जेल सिवनी मध्य प्रदेश से बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया