भरतपुर 30 जुलाई
नदबई निवासी कपिल जिंदल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार का इनाम किया गया घोषित
भरतपुर. भरतपुर जिले में संगठित अपराध पर अकुंश एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना अटलबन्द तथा पुलिस थाना नदबई में दर्ज गम्भीर प्रकृति के प्रकरण में वांछित दो मुल्जिमो की गिरफ्तारी के लिए ईनाम की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अटलबन्ध में दर्ज मु०नं0 204/22 धारा 376, 506 आईपीसी में वांछित मुल्जिम महेशचन्द पुत्र रामस्वरूप ब्राहमण निवासी जसवन्त नगर कॉलोनी हीरादास थाना अटलबन्द की गिरफ्तारी हेतु ₹10 हजार तथा पुलिस थाना नदबई के मु0नं0 174/16.04.2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471 आईपीसी, मु०नं0 187/ 24.04.2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471, आईपीसी, मु० नं0 209/ 09.05.2024 धारा 420, 406 आईपीसी तथा मु0नं0 230/ 23.05. 2024 धारा 323, 341, 120बी 506, 34, 420, 468 आईपीसी व 3 एससी/एसटी एक्ट में वांछित मुल्जिम कपिल जिदंल पुत्र धनेश जिदंल जाति वैश्य निवासी स्टेशन रोड कस्वा नदबई थाना नदबई की गिरफ्तारी हेतु ₹15 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे