भरथना संवाददाता गौरव गुप्ता📱7060278594
भरथना
रेलवे स्टेशन की डाउन लाइन के पोल संख्या 1137/8 के पास सोमवार की रात के दौरान दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही दूरंतो एक्सप्रेस की टक्कर से बुजुर्ग शकुंतला देवी (65) पत्नी स्व0 कौशल किशोर निवासी मोहल्ला ब्रजराज नगर भरथना की मौत हो गई।मृतका के पुत्र आशीष आदि परिजनों के अनुसार शकुंतला देवी ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर ऑनजीआरपी कर्मियों ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।
फ़ोटो
मृतका शकुंतला देवी की फ़ाइल फ़ोटो