दुष्कर्म के आरोपी को मोहदा पुलिस ने धर दबोचा

दुष्कर्म के आरोपी को मोहदा पुलिस ने धर दबोचा

थाना मोहदा के ग्राम हरदादादू की युवती ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि वह काम करने के लिए अमरावती जाना चाहती थी घर पर बिना बताए काम करने के लिए चली गई दामजीपुरा में उसे एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम हरीश लाडोले बताया उसने कहा कि मैं भी अमरावती के फैक्ट्री में काम करने जा रहा हूँ चलो मैं तुम्हे छोड़ दूंगा यह कहकर अपने साथ सिराजगांव अपने घर ले गया फिर अगले दिन फैक्ट्री ले जाने के बहाने मंदिर ले जाकर जबरन शादी कर लिया और अपने घर ले जाकर रखा जहां उसके साथ गलत काम किया रिपोर्ट पर थाना मोहदा में असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी हरीश लाडोले निवासी सिराजगांव की तलाश शुरू की गई, अपराध गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल झारिया एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय भैसदेही श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई पुलिस टीम को दिनांक 31/07/24 को मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी हरीश लाडोले दामजीपुरा के चौहान पेट्रोल पंप के पास खड़ा है किसी का इंतजार कर रहा है, तभी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर मशक्कत से पकड़ा गया जिससे नाम पूछने पर अपना नाम हरीश पिता भीमराव लाडोले उम्र 30 साल निवासी सिराजगांव अमरावती महाराष्ट्र का होना बताया जिससे अपराध के संबंध में पूछताछ किया जिसने जुर्म करना स्वीकार किया जिसे मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे आज दिनांक 01/08/24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा उनि नेपाल सिंह ठाकुर, सउनि बलीराम बम्हनेले, मुजफ्फर हुसैन, प्रआर सचिन, गायत्री, आर रमेश, प्रवेश, शंभू, सुरेंद्र, रेशम, अमोलक की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!