देवल घाट मंदिर में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए भवन की आवश्यकता
मोहम्मद इदरीश विरानी
भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा में देवल घाट मंदिर प्रसिद्ध है जो की कई साल पुराना माना जाता है दामजीपुरा के क्षेत्र वासियों का कहना है कि देवल घाट मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विश्राम भवन होना चाहिए जो की हमारे जाने-माने विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान द्वारा मंदिर में आश्वासन देकर गए थे मगर आज तक या भवन सुवकरात नहीं किया गया इसके बाद हमारे यहां के सांसद श्री डी,डी यूउके को,भी ग्राम वासियों द्वारा जताया गया था कि हमारे यहां बाहर से श्रद्धालु आते हैं उन्हें रुकने के लिए यहां पर एक भवन की आवश्यकता है क्योंकि दूर दराज से लोग यहां पर आते हैं उन्हें रुकने के लिए यहां पर कोई साधन नहीं है यह पर हजारों लोग आते जाते हैं या मंदिर देवल घाट कहां है यहां पर महाराष्ट्र एवं एमपी के लोग इस देवस्थान पर आते हैं और अपने मनोकामनाएं पूरी करते हैं बारिश के सीजन में लोगों को रोकने की समस्या हो जाती है क्योंकि यहां मंदिर एक खेत में और ताप्ती नदी के किनारे होने के कारण कीड़ा काटकुल का डर बना हुआ रहता है मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सांसद महोदय इस मंदिर के लिए अपना कुछ योगदान दे तो यह मंदिर में विश्राम भवन बन सकता है मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग सांसद महोदय से मिलकर या भवन की स्वीकृति करेंगे क्योंकि मंदिर की जमीन बहुत बड़ी है और लोग भी यहां पर बहुत आते हैं इसलिए हमें मिलकर यह कार्य को पूर्ण करवाना है बाहर से आए लोगों ने भी कहां की हम लोग भी हमसे जो भी बनेगा हम लोग भी योगदान करेंगे मंदिर समिति के अध्यक्ष ने सब लोगों का धन्यवाद किया