दामजीपुरा से भैसदाही मार्ग हुआ खस्ताहाल!
बड़े-बड़े गड्ढों से दुर्घटनाओं की संभावना!

दामजीपुरा/ दामजीपुरा से मोहटा कुनखेड़ी होते हुए भैंसदेही जाने वाला मार्ग पूरी तरह से खस्ता हल हो चुका है!जो इन दिनों दुर्घटना का सबब बन गया है!यहाँ से आने जाने वाली बसों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
इस मार्ग पर है मोहटा पलंगा चिमईपुर खुरदा खेरा एवं डोडा जाम कुनखेड़ी ऐसे कई गांव आते हैं यहां के लोगों को आने-जाने में बहुत कठिनाई होती है!
मार्ग ख़राब होने के कारण कई दुर्घटनाएं भी होती है, उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौन बने बैठे है!खाश बात ये है की क्षेत्रीय जनप्रति निधि बी इस और देखना उचित नहीं समझ रहे!
ग्रामीणों का कहना है की प्रधानमंत्री सड़क जब से बनी है उसके बाद से आज तक इस मार्ग का कोई मरम्मत कार्य ठेकादार द्वारा किया गया न विभागी अधिकारी के द्वारा निरिक्षण किया!ऐसी स्थिति मे बीमार हो जाते हैं तो हम लोगों को दामजीपुरा के लिए दो से ढाई घंटे लगते हैं, जिससे जान भी जा सकती है!ग्रामीनो ने जिला विभागीय अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से दामजीपुरा कुनखेड़ी मोहटा मार्ग का मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग की है!