ब्यूरो चीफ पंकज राठौर बारां। दिनांक 05/08/2024
योगेन्द्र मेहता बने बारां डोल मेला अध्यक्ष
बारां। नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ने योगेन्द्र मेहता पार्षद वार्ड नं0 29 को मेलाध्यक्ष के रूप में मनोनित किया, मेहता लगातार दो बार पार्षद बने हैं, मेहता एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और निस्वार्थ समाजसेवा करते हैं जिसके कारण यह जनता के दिलों पर राज करते हैं, इनके कार्यकाल में हाड़ौती विख्यात डोल मेले का आयोजन ऐतिहासिक होगा