भरतपुर 5 अगस्त
कच्चे डंडे पर मकान के पट्टे न होने से नाराज लोगों ने निगम आयुक्त के खिलाफ किया प्रदर्शन
भरतपुर. भरतपुर में कच्चे डंडे पर मकानों के पट्टे के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे लोगो को नगरनिगम के टालमटोल रवैया के खिलाफ एकबार फिर सड़को पर उतरने पर मजबूर होना पड़ा है। आक्रोशित लोगो ने सोमवार को नगर निगम से कलेक्ट्रेट तक परिक्रमा लगाते हुए निगम आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में यह आदेश जारी किए थे कि पट्टा अभियान के दौरान पट्टा शुल्क जमा तथा बिना शुल्क जमा पत्रावलियों पर कार्यवाही कर 10 अगस्त तक उनका निस्तारण करे। बाबजूद इसके राजस्थान सरकार पर अपने ट्रांसफर का दबाव बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त जनता के हितों को दरकिनार करते हुए कच्चे डंडे पर एक भी मकान के पट्टे देने की कार्रवाई नहीं कर रहे जबकि सरकार के आदेशों की समय सीमा समाप्त होने में सिर्फ 4 दिन बचे हैं।।
*भरतपुर से हेमंत दुबे”