भरतपुर 5 अगस्त
महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
मौके से पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
भरतपुर. जिले में थाना सेवर की बाबा लक्ष्मण दास कॉलोनी के एक मकान में ईसाई धर्म के अनुयायियों की चल रही प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने मौके पर विरोध किया। रविवार को सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथना सभा स्थल से पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। प्रार्थना सभा मे करीब 100 लोग मौजूद बताये गए। जिस मकान में यह प्रार्थना सभा चल रही थी उसे दिल्ली निवासी एक व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगो के नाम भगवान सहाय निवासी नमक कटरा और योगेश कुमार निवासी रंजीत नगर बताये गए हैं। इस मामले को लेकर महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रार्थना सभा मे ईसाई धर्म के बारे में बताने के साथ वहां मौजूद लोगों को ईसाई धर्म अपनाने पर 5 से 10 हजार रुपए हर महीने देने व बीमारियों से छुटकारा, बच्चों की पढ़ाई लिखाई में मदद का आश्वासन भी दिया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे