साइबर ठगों की दबंगई से परेशान परिवार ने आईजी ऑफिस पर दिया धरना सौंपा ज्ञापन

भरतपुर 5 अगस्त

साइबर ठगों की दबंगई से परेशान परिवार ने आईजी ऑफिस पर दिया धरना सौंपा ज्ञापन

पीड़ित बोले-6 साल में मजदूर से करोड़पति बने ठग ने कब्जा कर मकान में लगाई आग

भरतपुर.साइबर ठगों से परेशान परिवार ने सोमवार को भरतपुर आईजी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। परिवार का आरोप है कि उनके गांव में दबंग साइबर ठग परेशान कर रहे हैं। मकान पर कब्जा कर उसमें आग लगा दी। साइबर ठगी कर आरोपी 6 साल में मजदूर से करोड़पति बन गए। पीड़ित परिवार डीग जिले के खोह थाना इलाके के गदरवास गांव का रहने वाला है। परिवार के मुखिया जमील ने बताया- हम गदरवास गांव में रहते हैं। गांव के दबंग साइबर ठग बेवजह दुश्मनी रखते हैं। उन्होंने 10 जुलाई को हमारे मकान पर कब्ज़ा कर आग लगा दी। मजबूरी में खेत में रहकर परिवार पाल रहे हैं। उनके डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
परिवार ने आईजी के नाम ज्ञापन देते हुए बताया- गांव के दबंग साइबर ठग सबसुक, उसके बेटे वाजिब, शोएब, जल्ला के बेटे अकरम, सलीम, रमजान, नसरु के बेटे नूरदीन और उमरदीन अख़्तर के बेटे साजिद और वाजिद सहित गांव के कई लोग साइबर ठगी में लिप्त हैं।
6 साल पहले ये सभी लोग मजदूरी करते थे। अब इनके पास करोड़ों की संपत्ति है। इन सभी लोगों के पास कई वाहन हैं जो इन्होंने रिश्तेदारों के नाम से ले रखे हैं। ये लोग इतने रसूखदार हैं कि पुलिस भी इनसे कुछ नहीं कहती, यह लोग जिसको चाहे गांव में परेशान करते हैं। कुछ दिनों पहले इन्होंने हमारे परिवार के साथ मारपीट की और हमारे घर पर कब्ज़ा कर उसमें आग लगा दी। जिसकी FIR खोह थाने में दर्ज करवाई गई। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मकान में आग लगने के बाद अब हमारा परिवार खेत पर रहने के लिए मजबूर है। आगे कहां गया है कि ये लोग इतने दबंग हैं कि हमारे परिवार के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने देते। उन्होंने गांव में कोठियां बनाई हुई हैं। साइबर ठगों के पास कई जेसीबी मशीनें भी हैं,ठगों ने जंगलों में अपने ठिकाने बनाये हुए हैं। इनके बारे में पुलिस को पता है। फिर भी पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!