भरतपुर 7 अगस्त
बाइक की डिग्गी में रखे ₹1 लाख चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर. जिले की नदबई थाना पुलिस ने 1 लाख रूपये की चोरी करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाने के सहायक उप निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि दिनांक 25 जुलाई 2024 को सुरेन्द्रसिंह पुत्र सरदारसिंह निवासी मांझी थाना नदबई ने उसकी मोटरसाईकिल की डग्गी से एक लाख रुपए चोरी कर ले जाने का मामला थाना नदबई में पंजीवद्व कराया था। उक्त मामले में बुधवार को थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी मौनू पुत्र शोभाराम सिसोधीया जाति सांसी उम्र 21 साल निवासी कडीया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे