मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रसासन ने काटे पेड़ कांग्रेस ने जताई आपत्ति
भैंसदेही:- ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रानू ठाकुर के नेतृत्व एसडीएम शैलेन्द्र
हनोतियां से मिलकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे के कारण नगर के पीएम श्री कन्या स्कूल मे लगे कई पेड़ो को काटे जाने का मामला उठाया है जिसको लेकर आप्पति दर्ज की है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा की एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव एक पेड़ माँ के नाम अभियान चला रहे है वही दूसरी और भैंसदेही नगर के पीएम श्री कन्या स्कूल मे वर्षो पुराने लगे कई पेड़ो को काटा गया है जिससे की ऐसा प्रतीत होता की मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह अभियान दिखावा के आलावा कुछ नही है वही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से भैंसदेही ब्लॉक के जर्ज़र हुए स्कूलों का मामला भी उठाया है एवं अति वर्षा के कारण किसानो की फसलों को हुवे नुकसान को लेकर भी ज्ञापन के माध्यम से प्रसासन को अवगत कराया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक पेड़ माँ के नाम अभियान को अधिकारियो ने लगाया पलिता
मुख्यमंत्री मोहन यादव को शायद इस बात की भनक भी न होगी कि उनके आगमन के पहले अधिकारियो ने कितना बड़ा पर्यावरण विरोधी ‘पाप’ कर डाला। पीएम श्री कन्या स्कूल मे अपनी सहूलियत के हिसाब से हैलीपैड बनाने के लिए कई ऐसे भरे भरे पेड़ो को काट कर फेक दिया गया, जो कई वर्षो से लोगो को घनी छांव दे रहे थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को भैंसदेही के सिटी ग्राउंड मे आने वाले है जिनका हेलिकॉप्टर पीएम श्री कन्या स्कूल मे उतरेगा वहां से वे सिटी ग्राउंड पर एक सभा को सम्भोदित करेंगे। इसके लिए पीएम श्री कन्या स्कूल मे अधिकरियो ने हेलीपैड बनाने का निर्णय लिया गया है। उसके लिए चिन्हित खाली मैदान के चारो तरफ हरे-घने पेड़ थे। व्यवस्था से जुड़े अधिकारियो ने अपनी सहूलियत के लिए उन सभी पेड़ो को पूरा काट डाला। इनमे कई प्रकार के हरे भरे पेड़ थे। आसपास रहने वाले संस्थान कर्मचारियो व आम लोगो ने बताया कि यह पेड़ कई वर्षो से लगे थे। यह इतने घने थे कि गर्मी के दिनो मे बच्चे इनके नीचे खेला करते थे। पेड़ो को काटने के वक्त दुख तो बहुत हुआ, लेकिन अधिकारियो के सामने जुबां खोलने की किसी की हिम्मत नही थी। पर्यावरण के प्रति प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव, दोनो ही बहुत गंभीर है। इसके बावजूद अधिकारियो ने बेफिक्री मे पर्यावरण संरक्षण के प्रयासो पर भी अवहेलना की आरी चला डाली।
कई वर्षो तक नही हो सकेगी भरपाई
पेड़ो की कटान से पर्यावरण को बड़ी क्षति पहुंचती है। इसी वजह से सरकार ने अब हाईवे निर्माण के लिए भी वहां स्थित बड़े पेड़ो को काटने की बजाए उन्हे ट्री ट्रांसलोकेट तकनीक से अन्यत्र स्थापित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। मगर प्रशासन ने पीएम श्री स्कूल मे लगे कई पेड़ बेरहमी काट डाले गए। इन्हे दोबारा लगाया जाए तो भी कम से कम दस साल मे वह छाया देने लायक हो सकेंगे
इन् हरे भरे पेड़ो के काटे जाने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रानू ठाकुर ने ज्ञापन दिया है उनके साथ पूर्व पार्षद नरेश मोहरे, मोहित राठौर ,देवेश आठवेकर , श्री राम चढ़ोकार ,सुभास आठवेकर, मौजूद रहे