*राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक जागृति यात्रा धौलपुर में आज*

8 अगस्त धौलपुर

ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर की रिपोर्ट

 

*राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक जागृति यात्रा धौलपुर में आज*

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बार-बार शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आश्वासन ही आश्वासन दिए जाते हैं, लेकिन स्थाई एवं पारदर्शी तबादला नीति बनाकर आज तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं हुए, और ना ही वेतन विसंगतियों को दूर किया गया तथा केंद्र के समान वेतनमान भी अभी तक नहीं दिया जा रहा है। और पदोन्नति व्यवस्था भी बहुत धीमी चाल से कछुआ चाल चल रही है। इसलिए मजबूरन होकर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने पूरे प्रदेश में शिक्षक जागृति यात्रा निका लने का निर्णय किया है, जिसके तहत आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को 3:00 बजे शिक्षक जागृति यात्रा प्रदेश से चलकर धौलपुर जिले में प्रवेश करेगी तथा* महाराजा उदयभान सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्फेंट* में शिक्षक जागृति यात्रा का कार्यक्रम होगा। अतः धौलपुर जिले के समस्त शिक्षक साथियों से विनम्र अनुरोध है कि कल अधिक से अधिक संख्या में पधार कर, शिक्षक जागृति यात्रा में शामिल होकर शोभा बढ़ाएं, तथा शिक्षक जागृति यात्रा में प्रदेश से आने वाले शिक्षक नेताओं से जिनमें जागृति यात्रा संयोजक श्री अशोक पाराशर जी, श्री श्याम सिंहजी (जघीना) श्री बदन सिंह मीणा जी श्री महेश चंद्र त्यागी जी, श्री दीपक शर्मा जी ,श्री सुरेश चंद्र शर्मा जी, से जिले की शिक्षक समस्याओं के बारे में बाद संवाद कर अपनी मांगों को मजबूत तरीके से रखने के लिए प्रदेश स्तरीय शिक्षक नेताओं को सहयोग प्रदान करेंगे। तथा आगे की रणनीति के लिए वार्तालाप कर सुझाव देंगे। इसलिए आप सभी शिक्षक साथियों से एक बार पुनः निवेदन है कि कल जागृति यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में जरूर पधारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!