नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा चाहर का पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान

भरतपुर 8 अगस्त

नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा चाहर का पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान

भरतपुर.छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई 46 वी नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने पर ,भरतपुर रिज़र्व पुलिस लाइन में तैनात सहायक उपनिरीक्षक नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा चाहर को पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मनीषा ने गत वर्ष श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में आयोजित 45वी नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, वर्ष 2022 में पुणे (महाराष्ट्र) एवं गत वर्ष 2023 में करनाल (हरियाणा) में आयोजित दोनों ऑल इंडिया पुलिस आर्म रेसलिंग में भी दो स्वर्ण पदक हासिल किए थे। मनीषा चाहर पूर्व में भी ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग में एक रजत एवं एक कांस्य और बॉक्सिंग में दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं जिस पर उन्हें दो गैलंट्री प्रमोशन के जरिये पदोन्नति दी गई थी।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!