जलभराव से नाराज तीन युवक व महिलाएं चढ़े पानी की टंकी पर, 3 घंटे की समझाइश के बाद उतरे नीचे

भरतपुर 8 अगस्त

जलभराव से नाराज तीन युवक व महिलाएं चढ़े पानी की टंकी पर, 3 घंटे की समझाइश के बाद उतरे नीचे

 

भरतपुर. नदबई के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव हंतरा में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुसने व पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से नाराज 3 युवकों समेत कई महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गए। घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई जिनके द्वारा घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन द्वारा टंकी पर चढ़े लोगों से समझाइश की गई। उसके बाद दलबीर सिंह, उसके अन्य साथी और महिलाएं टंकी से नीचे उतरे। उनका कहना है कि 3 दिन में समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है।हंतरा निवासी दलबीर सिंह ने बताया कि उनके गांव में पोखर नुमा एक बड़ा गड्डा है, जिसमें लम्बे समय से पानी भरा हुआ है। बरसात के कारण गड्ढे का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में पहुंच गया है। इससे पहले भी कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को उक्त समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण पोखर का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस गया है। जिसके चलते घरों में रखा सामान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। समस्या को लेकर लेकर कई बार अधिकारियों से मिलकर समाधान की मांग कर चुके हैं। अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ समस्या समाधान का आश्वासन देते हैं। अब परेशान होकर के टंकी पर चढ़े हैं।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!