भरतपुर 8 अगस्त
निजी अस्पताल से कॉपर वायर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर.शहर के थाना मथुरागेट क्षेत्र में एक निजी अस्पताल से 15 किलो कॉपर तार काट कर चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र नगर निवासी डॉ० विनोद कुमार की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी करनसिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक दिनेश चन्द द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो भाइयों 20 वर्षीय करन व 22 वर्षीय वीरसिह पुत्र काढा के साथ ही 35 वर्षीय सूरज पुत्र रामचन्द्र बाबरिया निवासी कच्ची बस्ती रणजीत नगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। चोरी गये माल एवं क्षेत्र में हुई अन्य बारदातों के बारे में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे