भरतपुर 9 अगस्त
राष्ट्रीय मीणा युवा महासभा द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
भरतपुर .विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को राष्ट्रीय मीणा युवा महासभा भरतपुर द्वारा पक्का बाग परिसर में संभाग अध्यक्ष विक्रम मीणा के निर्देशन व संभाग सचिव मोहन मीना सलेमपुर खुर्द व युवा महासभा के जिला अध्यक्ष हरेंद्र बालोत पक्का बाग के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष हरेंद्र बालोत ने टीम के साथ मिलकर स्वतंत्रा सेनानियों को दीप जलाकर आदिवासी महापुरुषों को याद किया। जिला उपाध्यक्ष सचिन सिनपीनी ने बताया कि हमें आदिवासी होने पर गर्व है और हम इसी तरह हर साल विश्व आदिवासी दिवस को धूम धाम से बनायेगे। इस मौके पर जमुना लाल दीवली, रिंकू गहलोत सलेमपुर खुर्द, वीरेंद्र मीणा पक्का बाग, मनीष बालोत, ललित मीणा, नीरज मीणा, जितेंद्र मीणा, राहुल मीणा, रोहित, पवन, अंकित, रवि मीणा, ज्ञान सिंह, उदयवीर रामेश्वर, टीटू, अंकित, बाबूलाल मीणा, युवराज मीणा सहित समाज के अनेकों लोग मौजूद रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे