बारिश से हुए नुकसान का एडीएम सिटी श्वेता यादव ने लिया जायजा, सर्वे करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

भरतपुर 10 अगस्त

बारिश से हुए नुकसान का एडीएम सिटी श्वेता यादव ने लिया जायजा, सर्वे करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

 

भरतपुर. क्षेत्र में लगातार रूप से जारी भारी बारिश से नदबई कस्बे की कुचमुदिया बस्ती सहित कई कॉलोनियों में पानी जमा होने से लोगों को हुई परेशानी के मामलें में एडीएम सिटी श्वेता यादव, जिला परिषद एसीईओ शैलेन्द्र, एसडीएम गंगाधर मीणा, ईओ दीपा यादव, विधायक निजी सचिव गुड्डू सेवला, नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपप्रधान भूपेन्द्र फौजदार ने अग्रवाल धर्मशाला में मौजूद बारिश से प्रभावित लोगों से चर्चा कर हरसंभव सहयोग करने व मौसमी बीमारी से बचाव के लिए भी उचित उपचार कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले शुक्रवार को विधायक निजी सचिव ने उपखंड कार्यालय में विधायक के निजी कोटे से अन्नपूर्णा रसोई में लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित करने को कहा। जबकि, निरीक्षण दौरान एडीएम सिटी ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए बारिश से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव भी मौजूद रही। गौरतलब है कि, विगत चौबीस घण्टे में करीब 310 मिलीमीटर बारिश होने से नदबई कस्बे में सरकारी कार्यालय सहित कुचमुदिया बस्ती, शांति कॉलोनी, जाटव कॉलोनी में जगह-जगह पानी भर गया। नगर पालिका प्रशासन की ओर से कुचमुदिया बस्ती के करीब दो दर्जन से अधिक परिवारों को अग्रवाल धर्मशाला में शिफ्ट कराया गया। जबकि, आधा दर्जन से अधिक पंप की सहायता से बारिश के पानी को निकाला जा रहा है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!