भरतपुर 16 अगस्त
पेयजल शंकर से त्रस्त ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
भरतपुर. बयाना उपखंड के बिड़यारी गांव में पिछले 4 माह से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को खाली बर्तन लेकर गांव में जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी बनेसिंह जाटव ने बताया कि गांव में चार महीने से लोगों को पीने तक पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए पीएचईडी विभाग के अफसरों को लिखित में कई बार ज्ञापन भी सौंपा है। मगर विभाग मौन साधे हुए है। हर बार अधिकारी पानी सप्लाई का भरोसा दिलाते हैं, लेकिन अभी तक पानी नहीं आया। जल जीवन मिशन के द्वारा पानी की टंकी बनाई है, उसमें घटिया सामग्री लगाई गई है और जो बोर लगाया गया है, उसमें भी पानी नहीं है। ठेकेदार ने लाइन में पाइप घटिया क़्वालिटी के बिछाए हैं। इस संबंध में पीएचईडी के एईएन मनेंद्र सिंह बैसला ने बताया कि एक बोर खराब होने से पेयजल आपूर्ति में थोड़ी बाधा आई है, फिर भी गांव की सभी बस्तियों में क्रमवार तरीके से सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे