भरतपुर 16 अगस्त
पोखर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, बड़े भाई ने बचाने का किया प्रयास लेकिन असफलता ही लगी हाथ
भरतपुर.नदबई कस्बे के गायत्री कॉलोनी के पास स्थित पोखर में युवक के कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार कस्बे के गायत्री कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश (32) उर्फ ओमी पुत्र हरपाल गुरुवार रात करीब 12:30 बजे घर के पास बने पोखर में कूद गया। घटना को देख मृतक ओमप्रकाश का बड़ा भाई रवींद्र उसे बचाने के लिए पोखर में कूदा, लेकिन ओमप्रकाश डूबता चला गया। बड़े भाई रवींद्र ने हल्ला मचाया। हल्ला सुनकर आसपास के कॉलोनी के लोग भी मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश को पोखर में ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन ओमप्रकाश का कुछ पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही नदबई थानाधिकारी दौलत साहू, तहसीलदार कैलाश गौतम, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपा यादव, नपा सफाई निरीक्षक बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने 10 मिनट में रेस्क्यू कर शव को पोखर से बाहर निकाला। शव के पोखर से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे