खबर धौलपुर से
धौलपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा के हाल ही में बने प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मदन राठौर से मुलाकात कर धौलपुर जिले की पार्टी की अंदर चल रही गतिविधियों के बारे में बताया धौलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष के दावेदार माने जा रहे शशिकांत शर्मा अधनपुर के नेतृत्व में जयपुर जाकर कई पार्टी राजनेताओं मंत्रियों से की मुलाकात की पूर्व उप जिला प्रमुख केदार पोसवाल पूर्व महामंत्री रणवीर दंडोतिया अजय सिकरवार साथ में रहे मौजूद