भरतपुर 24 अगस्त
पूर्व विदेश मंत्री की श्रद्धांजलि सभा व पगड़ी रस्म की बैठक हुई आयोजित
भरतपुर.आगरा जयपुर हाईवे स्थित एक निजी हाेटल में शुक्रवार को पूर्व विदेश मंत्री स्व. कुंवर नटवर सिंह की श्रद्धांजलि सभा और पगड़ी रस्म बैठक हुई आयोजित। सभा में भरतपुर की जनता सहित राजनेताओं ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नटवर सिंह के पुत्र, प्रपौत्र समेत पूरे परिवार के लोग भी राजे मौजूद।।
भरतपुर से हेमंत दुबे